नई दिल्ली । देश में पॉक्सो को लेकर सख्त कानून और फास्ट ट्रैक कोर्ट मौजूद हैं। बावजूद इसके बच्चियों से दुष्कर्म के 70 फीसदी मामलों में आरोपी बरी हो जाते हैं। इसका बड़ा कारण पुलिस की जांच में देरी, लंबी न्याय प्रक्रिया और जांच के लिए विशेषज्ञों की कमी है। हालत यह है कि देश की राजधानी दिल्ली में पॉक्सो के मामले निपटाने के लिए 40 पॉक्सो समर्पित अदालतें हैं, जिनमें 7942 मामले लंबित हैं।