Rajmangal Times - राजधानी

नई दिल्ली । नंद नगरी थाना क्षेत्र उत्तर-पूर्वी दिल्ली के नंद नगरी इलाके में रविवार सुबह एक अज्ञात वाहन ने युवक को बुरी तरह रौंद दिया। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। नंद नगरी थाना पुलिस ने हिट एंड रन का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

नई दिल्ली। उत्तर-पूर्वी दिल्ली के ज्योति नगर में रिश्तेदार को फंसाने के लिए युवक ने भाई व दोस्त के साथ मिलकर साजिश रची और खुद की टांग पर ही गोली मार ली। बाद में पुलिस से शिकायत में आरोपी ने गोली मारने के लिए रिश्तेदार वसीम उर्फ भूरा का नाम ले लिया। पुलिस ने छानबीन की तो पूरी साजिश से पर्दा उठ गया। पुलिस ने मुख्य आरोपी वसीम (29), भाई फहीम (32) और दोस्त साहिबाबाद निवासी साहिल (23) को गिरफ्तार कर लिया।

नई दिल्ली। दिल्ली के उत्तर पूर्वी जिला के वेलकम इलाके में 15 साल की किशोरी के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी ने उसके साथ जबरदस्ती निकाह किया और बंधक बना कर सात महीने तक शारीरिक शोषण करता रहा। यहां तक पीड़िता ने आरोपी के बड़े भाई पर भी वीडियो वायरल करने की धमकी देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है।

नई दिल्ली। दिल्ली उच्च न्यायालय ने कहा कि पारिवारिक अदालतें उन पक्षों को तलाक लेने के लिए मजबूर नहीं कर सकती हैं जो परस्पर स्वीकार्य नहीं हैं और उनका दृष्टिकोण सुलहपूर्ण होना चाहिए। न्यायमूर्ति सुरेश कुमार कैत और न्यायमूर्ति नीना बंसल कृष्णा की खंडपीठ ने पारिवारिक अदालत के आदेश के खिलाफ एक पति की अपील को खारिज करते हुए यह टिप्पणी की।

नई दिल्ली । राजधानी में बसों से सफर करने वाले यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। दिल्ली मेट्रो की तर्ज पर दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) की बसों में भी जल्द नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (एनसीएमसी) की सुविधा लागू होगी। ऐसे में बसों से यात्रा करने वाले लोगों को टिकट लेने के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा।

नई दिल्ली । आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने देशभर के लोगों से जुड़ने के उद्देश्य से शुक्रवार को अपना व्यक्तिगत व्हाट्सएप चैनल लॉन्च किया। चैनल whatsapp.com/channel/0029Va…के माध्यम से लोग उनसे सीधे जुड़ सकेंगे और उनके विचारों से रूबरू हो पाएंगे। इस दौरान खुशी व्यक्त करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि व्हाट्सएप चैनल के माध्यम से आप सभी से जुड़ने के लिए उत्साहित हूं।

ग्रेटर नोएडा । ग्रेटर नोएडा के बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट (बीआईसी) पर सात वर्षों बाद रफ्तार की जंग शुरू हो गई है। शुक्रवार को ईशा फाउंडेशन के संस्थापक सद्गुरु जग्गी वासुदेव ने बीआईसी पर सुपर बाइक के साथ मोटो जीपी का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भारत मोटरसाइकिलों का देश है। यहां लोग किसी भी गाड़ी से अधिक दोपहिया वाहन का उपयोग करते हैं।

नई दिल्ली। अब दिल्ली पुलिस की वर्दी पर जल्द ही देश के सबसे आयोजन जी-20 की सफलता दिखेगी। जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान ड्यूटी देने वाले सभी पुलिस अधिकारियों व पुलिसकर्मियों को सीपी का विशेष प्रशस्ति डिस्क और प्रमाणपत्र दिया जाएगा। दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा ने दिल्ली पुलिस के जवानों को ये प्रशस्ति डिस्क व प्रमाणपत्र देने के आदेश दिए हैं। पुलिस अधिकारी व कर्मी इस प्रशस्ति डिस्क को वर्दी पर लगा सकेंगे।

नई दिल्ली। दिल्ली की स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए छोटे अस्पतालों को ठीक किया जाएगा। इनमें पर्याप्त डॉक्टर नहीं होने से मरीजों का बोझ बड़े अस्पतालों पर पड़ रहा है। इससे बड़े अस्पतालों की व्यवस्था भी चरमरा जाती है। वहीं, मरीजों को भी इलाज के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा है।

कौशांबी । संदीपन घाट कोतवाली के पंडा चौराहा में बृहस्पतिवार की रात झोपड़ी मे सो रहे ससुर, दामाद और बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना से आक्रोशित मृतक के परिजनों ने पड़ोस के दर्जन भर घरों में तोड़फोड़ करते हुए आग लगा दी। सूचना के बाद चायल और सिराथू सीओ कई थानों की पुलिस फोर्स के साथ पहुंचकर हालात को काबू करने में लगे हैं। घटना का कारण भूमि विवाद बताया जा रहा है।

Videos

नागाबाबा फाउंडेशन - गोपाल दिवस

ताजा ख़बरें

Go to top

© Rajmangal Associates P. Ltd.