Rajmangal Times - कारोबार

नई दिल्ली। मुकेश अंबानी 83.4 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ एक बार फिर एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं। दुनिया के अमीरों में वह 9वें स्थान पर हैं। वहीं, गौतम अदाणी 47.2 अरब डॉलर की दौलत के साथ अमीरों की वैश्विक सूची में 24वें स्थान पर खिसक गए हैं। फोर्ब्स की मंगलवार को जारी 2023 के अरबपतियों की सूची के मुताबिक, अदाणी 24 जनवरी, 2023 को 126 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ दुनिया के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति थे।

मुंबई । आरबीआई की महंगाई को लगातार कम किए जाने की कोशिशों के बीच सरकार भी इससे निपटने की तैयारी में है। केंद्रीय बैंक की मदद के लिए सरकार मक्का, पेट्रोल और डीजल सहित कुछ सामानों पर टैक्स में कमी कर सकती है। हालांकि, यह फैसला फरवरी की महंगाई दर के आंकड़े आने के बाद ही लिया जाएगा। जनवरी में खुदरा महंगाई दर एक बार फिर आरबीआई के 6 फीसदी के ऊपरी दायरे से बाहर निकल गई है।

नई दिल्ली । देश के निर्यात और आयात में जनवरी, 2023 में लगातार दूसरे महीने गिरावट रही। इस दौरान व्यापार घाटा भी कम होकर 12 महीने के निचले स्तर 17.75 अरब डॉलर पर आ गया। जनवरी, 2022 में यह आंकड़ा 17.42 अरब डॉलर रहा था। वाणिज्य मंत्रालय के मुताबिक, वैश्विक मांग में नरमी से निर्यात जनवरी में 6.58 फीसदी घटकर 32.91 अरब डॉलर रह गया।

नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि शेयर बाजार को स्थिर बनाए रखने के लिए बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) और बैंकिंग नियामक रिजर्व बैंक को हमेशा सतर्क रहना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि अदाणी के शेयरों में गिरावट सिर्फ एक कंपनी से जुड़ा मसला है। वित्त मंत्री ने एक साक्षात्कार में कहा, बैंक व बीमा कंपनियों ने किसी एक कंपनी को बहुत अधिक पैसे नहीं दिए हैं।

नई दिल्ली । घरेलू शेयर बाजार में हफ्ते के पहले कारोबारी दिन लाल निशान में कारोबार की शुरुआत हुई। फिलहाल सेंसेक्स 159.11 अंकों की गिरावट के साथ 60682.77 अंकों पर कारोबार कर रहा है। वहीं दूसरी ओर निफ्टी 58.65 अंकों की कमजोरी के साथ 17795.40 अंकों पर कारोबार कर रहा है। सोमवार को निफ्टी 17812 और सेंसेक्स 60350 अंकों के लेवल पर ओपन हुआ।

नई दिल्ली। गेहूं की बढ़ती कीमतों को रोकने के लिए खुले बाजार में बेचने से इसकी कीमतें एक सप्ताह में 10 फीसदी से अधिक गिर गई हैं। सरकार ने शुक्रवार को कहा, भारतीय खाद्य निगम ने इस सप्ताह ई-नीलामी के पहले दो दिनों में थोक उपयोगकर्ताओं को 2,474 रुपये प्रति क्विंटल की औसत दर से 9.2 लाख टन गेहूं बेचा है। हाल ही में केंद्र ने ओपन मार्केट सेल स्कीम के तहत खुले बाजार में बफर स्टॉक से 30 लाख टन गेहूं उतारने का फैसला किया है।

नई दिल्ली। अदाणी समूह की कंपनियों के शेयरों का गिरना लगातार जारी है। तीसरे दिन भी इसके शेयरों में 20 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गई। बुधवार से अब तक के तीन कारोबारी सत्रों में शेयरों में 39 फीसदी तक की गिरावट आई है। इससे बाजार पूंजीकरण 5.57 लाख करोड़ घटा है। मंगलवार को समूह का कुल पूंजीकरण 19.20 लाख करोड़ रुपये था जो सोमवार को घटकर 13.63 लाख करोड़ रुपये हो गया।

नई दिल्ली । घरेलू शेयर बाजार ऐसे तो शुक्रवार को हरे निशान पर खुला पर खुलते ही इसमें करीब सौ अंकों की गिरावट आ गई। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन सेंसेक्स 86 अंक मजबूत होकर 60045 वहीं निफ्टी 9 अंकों की तेजी के साथ 17867 अंकों के लेवल पर खुला। बैंक निफ्टी 90 अंक मजबूत होकर 42171 अंकों के लेवल पर ओपन हुआ।  शुरुआती कारोबार में ही बाजार पर दबाव दिखने लगा और यह 200 अंकों तक फिसलता नजर आया।

नई दिल्ली। वैश्विक बाजार में गिरावट के बाद हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार खुलते ही लुढ़क गए। हालांकि हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन बाजार हरे निशान पर खुले। सेंसेक्स 57 अंकों की तेजी के साथ 60805 जबकि निफ्टी 20 अंकों की तेजी के साथ 18121 अंकों के लेवल पर खुला। वहीं, बैंक निफ्टी 59 अंकों की तेजी के साथ 42642 पर ओपन हुआ।

नई दिल्ली । हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन बाजार बढ़त के साथ खुला। बुधवार को सेंसेक्स 360 अंकों की तेजी के साथ 61779 के स्तर पर और निफ्टी 81 अंकों की उछाल के साथ 18325 के लेवल पर ओपन हुआ। वहीं, बैंक निफ्टी 211 अंक बढ़कर 42668 के स्तर पर खुला। फिलहाल सेंसेक्स 193.01 अंकों की बढ़त के साथ 61,611.97 अंकों पर जबकि निफ्टी 62.55 अंकों की बढ़त के साथ 18306.75 अंकों पर कारोबार कर रहा है।

Videos

नागाबाबा फाउंडेशन - गोपाल दिवस

ताजा ख़बरें

Go to top

© Rajmangal Associates P. Ltd.