नई दिल्ली । गीता कॉलोनी स्थित यमुना के पुल पर बुधवार रात नोएडा निवासी मैनेजर की किया कार लावारिस हालत में मिली। लोगों ने पुलिस को कार से उतरकर एक शख्स के यमुना में कूदने की जानकारी दी। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे तो कार की खिड़की का शीशा ईंट से टूटा हुआ था। इसके बाद क्राइम टीम के अलावा एफएसएल को मौके पर बुलाकर कार थाने भेज दी गई।