नई दिल्ली । उत्तर-पूर्वी दिल्ली के ज्योति नगर इलाके में जबरन वसूली के आरोप में एक युवक की लाठी-डंडों और हथौड़े पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मृतक की शिनाख्त सोनी कटारिया (28) के रूप में हुई है। परिजनों का आरोप है कि पिटाई करने के बाद आरोपियों ने हैवानियत की सारी हदें पाकर करते हुए सोनी के प्राइवेट पार्ट (गुदा मार्ग में डंडा घुसा दिया) पर प्रहार किया।
दरअसल सोनी का दोस्त काले एरिया में अवैध पार्किंग चलाता है। आरोप है कि एरिया का बदमाश विवेक उर्फ भूरी काले की पार्किंग से वसूली करता था। सोनी ने इसका विरोध किया तो इसलिए उसकी हत्या कर दी गई। पुलिस ने मामले में चार आरोपी सचिन शर्मा, देवेश शर्मा, अश्वनी शर्मा और किन्नर अमित को गिरफ्तार कर लिया है।
विवेक उर्फ भूरी और उसके साथी धीरज शर्मा की तलाश की जा रही है। पुलिस ने बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद सोनी का शव परिवार के हवाले कर दिया है। पुलिस परिजनों के आरोपों की जांच कर रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जांच के बाद तथ्यों के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी। सीसीटीवी फुटेज से पड़ताल की जा रही है।
जानकारी के अनुसार सोनी अपने परिवार के साथ ज्योति नगर की अमर कालोनी में रहते थे। इसके परिवार में माता-पिता के अलावा तीन भाई हैं। सोनी फिलहाल अविवाहित थे। परिजनों ने बताया कि वह शिक्षा मंत्रालय में अस्थायी कर्मचारी के रूप में नौकरी कर रहे थे। इनका दोस्त काले अमर कालोनी में अवैध पार्किंग चलाता है।
एक सितंबर को काले का जन्मदिन था। उसने पार्किंग में एक पार्टी रखी थी, जिसमें काले का दोस्त सोनी व अनूप शामिल हुए थे। पार्टी के दौरान तीनों ने शराब पी। आरोप है कि काले ने अपने दोस्तों को बताया कि ज्योति नगर थाने का घोषित बदमाश विवेक उर्फ भूरी उससे जबरन वसूली कर रहा है। वसूली न देने पर पार्किंग बंद करवाने की धमकी देता है।
यह बात सुनकर सोनी को गुस्सा आ गया और उसने विवेक को गालियां देना शुरू कर दी। यह बात कुछ ही देर बाद विवेक को पता चल गई। आरोप है कि वह अपने पांच साथियों के साथ पार्किंग पर पहुंच गया। उस समय अनूप और सोनी बाइक से घर लौट रहे थे। आरोपियों ने दोनों को पीटना शुरू कर दिया।
अनूप तो वहां से भाग गया, लेकिन आरोपियों ने उस पर लाठी-डंडों व हथौड़े से हमला कर दिया। आरोप है कि बाद में आरोपियों ने उसके प्राइवेट पार्ट पर डंडे से प्रहार किया। इसके बाद आरोपी सोनी को मरा हुआ समझकर फरार हो गए। सोनी को जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान मंगलवार को उसकी मौत हो गई।
सोनी की मौत के बाद पुलिस ने हत्या की धारा जोड़कर चार आरोपियों को दबोच लिया। मुख्य आरोपी समेत बाकी फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस उसकी तलाश में छापेमारी कर रही है। सोनी की मौत के बाद परिजनों में खासा रोष है। वह पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट नही है।