नई दिल्ली । भजनपुरा इलाके में सिरफिरे ने पत्नी, सास और दो मासूम बच्चों पर तेजाब डाल दिया। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया। पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही पड़ोसियों ने सभी को जग प्रवेश चंद अस्पताल में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को छुट्टी दे दी गई। पुलिस ने पत्नी कविता के बयान पर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।