नई दिल्ली । दिल्ली के नरेला इलाके में शुक्रवार को सीवर की सफाई करने अंदर गए दो मजदूरों की दम घुटने से मौत हो गई। जबकि उन्हें बचाने के लिए सीवर में एक मजदूर अचेत हो गया।
बाहरी उत्तरी जिला पुलिस उपायुक्त निधिन वालसन ने बताया कि शुक्रवार दोपहर करीब 12:15-12.30 बजे दो व्यक्ति विजय मोची पुत्र विष्णु देव निवासी वार्ड नं. 15, चिल्लर चौक, बेगूसराय, बिहार उम्र करीब 36 वर्ष और नंदू पुत्र हरदयाल निवासी गांव संगवार, टीकम गढ़ एमपी उम्र 44 वर्ष पॉकेट 6, नियर मंशा देवी अपार्टमेंट, नरेला में सफाई के लिए सीवर में उतरे। दम घुटने से उनकी मौत हो गई।
इसके बाद तीसरा व्यक्ति अनिल कुमार पुत्र वैजनाथ निवासी गांव भेड़िया टोला, अमरपुर, भोजपुर, बिहार उम्र करीब 37 वर्ष जो उनकी देखरेख कर रहा था वह भी सीवर में घुस गया। सभी को एसआरसीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां विजय और नंदू को मृत घोषित कर दिया गया और तीसरा अनिल फिलहाल बयान देने की हालात में नहीं है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।