ग्रेटर नोएडा। दादरी के समाधिपुर गांव में रविवार दोपहर निर्माणाधीन मकान की छत गिरने से दो मासूम बच्चियों रीवा (5) और रिया (3) की मौत हो गई। जबकि पांच लोग घायल हो गए। जिम्स में भर्ती पांचों की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे के वक्त पुराने मकान की दूसरी मंजिल पर गार्डर-पटिया की छत डालने का काम चल रहा था।