बंगलूरू । भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला बंगलूरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। रविवार को टेस्ट का पांचवां दिन है। न्यूजीलैंड को जीत के लिए 107 रन चाहिए, जबकि भारत को अब नौ विकेट की दरकार है।
2004 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जिस तरह टीम इंडिया ने चौथी पारी में 107 रन के लक्ष्य का बचाव किया था, क्या टीम 20 साल बाद उस इतिहास को दोहरा पाएगी, यह तो देखने वाली बात होगी।