अल अमीरात । भारत ए क्रिकेट टीम ने सभी विभागों में अच्छा प्रदर्शन करते हुए एसीसी इमर्जिंग एशिया कप टी-20 में चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को सात रन से हराकर अपने अभियान की शुरुआत की। शीर्ष क्रम के शानदार प्रदर्शन से भारत ए ने आठ विकेट गंवाकर 183 रन बनाए। तिलक वर्मा ने 35 गेंदों पर 44 रन की पारी खेली।
प्लेयर ऑफ द मैच तेज गेंदबाज अंशुल कांबोज (3/33), रसिख डार सलाम (2/30) और निशांत सिद्धू (2/15) के आगे पाकिस्तान ए टीम सात विकेट पर 176 रन ही बना पाई।
इस जीत की बदौलत भारतीय टीम ग्रुप बी में दो अंक और +0.350 के नेट रन रेट के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। यूएई फिलहाल इस ग्रुप में शीर्ष पर है। उसके दो अंक और +0.378 नेट रन रेट है। इस ग्रुप की चौथी टीम ओमान है। भारत के अगले मैच 21 अक्तूबर को यूएई से और 23 अक्तूबर को ओमान से है। वहीं, पाकिस्तान की टीम 21 अक्तूबर को ओमान से और 23 अक्तूबर को यूएई से भिड़ेगी।
भारत की पारी
भारतीय कप्तान तिलक वर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। अभिषेक शर्मा और प्रभसिमरन सिंह ने पहले विकेट के लिए 68 रन की साझेदारी निभाई। अभिषेक 22 गेंद में पांच चौके और दो छक्के की मदद से 35 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, प्रभसिमरन ने 19 गेंद में तीन चौके और तीन छक्के की मदद से 36 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। कप्तान तिलक ने 35 गेंद में दो चौके और दो छक्कों की मदद से 44 रन बनाए।
नेहल वढेरा ने 22 गेंद में दो चौके और एक छक्के की मदद से 25 रन बनाए। रमनदीप सिंह 11 गेंद में 17 रन और निशांत तीन गेंद में छह रन बनाकर आउट हुए। अंशुल कंबोज खाता नहीं खोल सके, जबकि राहुल चाहर चार रन और रसिख छह रन बनाकर नाबाद रहे। पाकिस्तान की ओर से सुफियान मुकीम ने दो विकेट लिए। वहीं, मोहम्मद इमरान, जमान खान, अराफात मिनहास और कासिम अकरम को एक-एक विकेट मिला।
पाकिस्तान की पारी
184 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम को छह रन के स्करो पर पहला झटका लगा। कप्तान मोहम्मद हारिस छह रन बनाकर पवेलियन लौटे। वहीं, ओमैर यूसुफ दो रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद यासिर खान और कासिम अकरम ने तीसरे विकेट के लिए 54 रन की साझेदारी निभाई। इस साझेदारी को निशांत ने तोड़ा। यासिर 22 गेंद में एक चौका और तीन छक्के की मदद से 33 रन बनाकर आउट हुए।
कासिम 21 गेंद में चार चौके की मदद से 27 रन बनाकर आउट हुए। अराफात मिनहास 29 गेंद में पांच चौके और एक छक्के की मदद से 41 रन बनाकर आउट हुए। हैदर अली 15 गेंद में नौ रन बनाकर आउट हुए। अब्दुल समद 15 गेंद में दो चौके और दो छक्के की मदद से 25 रन बनाकर आउट हुए। अब्बास अफरीदी नौ गेंद में 18 रन और जमान खान एक रन बनाकर नाबाद रहे। भारत की ओर से अंशुल कंबोज ने तीन विकेट लिए। वहीं, रसिख डार सलाम और निशांत सिंधू को दो-दो विकेट मिले।