दिल्ली। खजूर के अलावा रमजान में इस्तेमाल होने वाले सूखे मेवे जैसे बादाम, अखरोट, काजू, किशमिश और छुहारे रोजेदारों की पहली पसंद बने हुए हैं। इफ्तार के लिए ठंडे शरबत और अलग-अलग तरह के ड्राई फ्रूट्स खरीदने वालों की संख्या भी बढ़ी है।
रमजान माह की शुरुआत के साथ ही दिल्ली के बाजारों में रौनक लौट आई है। सहरी और इफ्तार के लिए जरूरी सामान खरीदने के लिए लोग बड़ी संख्या में बाजार पहुंचे हैं। खासतौर पर खजूर की मांग में जबरदस्त इजाफा हुआ है, जिसमें कलमी और कीमिया खजूर का नाम शामिल है। बढ़ती मांग के चलते इनकी कीमतों में करीब 15 फीसदी तक की बढ़ोतरी हुई है। शहर के खारी बावली, ज्वाला हेरी मार्केट, सदर बाजार चांदनी चौक, करोल बाग, लाजपत नगर सेंट्रल मार्केट की दुकानों पर ईरानी, मिस्त्री, अजवा और कालीमी खजूर की बड़ी वैरायटी
रमजान में खजूर की खास अहमियत होती है क्योंकि रोजा खोलने के लिए इसे सबसे बेहतर और पारंपरिक माना जाता है। इसी कारण बाजारों में खजूर की कई किस्में देखने को मिल रही हैं। ग्राहक अपनी पसंद और बजट के हिसाब से इन्हें खरीद रहे हैं। जामा मस्जिद के बाहर स्थित दुकानदार कामरान हसन ने बताया कि रमजान शुरू होते ही खजूर की बिक्री में दोगुनी बढ़ोतरी हुई है। साथ ही, खजूर के दामों में 15 फीसदी तक की बढ़ोतरी हुई है।
दुकानदारों ने कहा- बड़ी संख्या में पहुंच रहें ग्राहक
खजूर के अलावा रमजान में इस्तेमाल होने वाले सूखे मेवे जैसे बादाम, अखरोट, काजू, किशमिश और छुहारे रोजेदारों की पहली पसंद बने हुए हैं। इफ्तार के लिए ठंडे शरबत और अलग-अलग तरह के ड्राई फ्रूट्स खरीदने वालों की संख्या भी बढ़ी है। एक अन्य दुकानदार आसिफ ने बताया कि रमजान के चलते बाजार में हर दिन बड़ी संख्या में ग्राहक आ रहे हैं। रमजान के पहले ही दिन से सहरी और इफ्तार की तैयारियों को लेकर बाजारों में जबरदस्त भीड़ देखी गई।
मस्जिदों में जबर्दस्त भीड़, बाजार भी रहे गुलजार
रमजान का महीना आते ही शहर का माहौल आध्यात्मिक हो गया है। मस्जिदों में इबादत के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है, वहीं घरों में भी इफ्तार और सहरी के लिए खास इंतजाम किए जा रहे हैं। रोजेदारों में इस पवित्र महीने को लेकर खास उत्साह देखा जा रहा है। दुकानदारों को अच्छे कारोबार की उम्मीद बाजारों में बढ़ती भीड़ से दुकानदारों के चेहरे भी खिले हुए हैं। व्यापारियों का कहना है कि रमजान के कारण ग्राहक में जबरदस्त उछाल आया है और उन्हें उम्मीद है कि आने वाले दिनों में यह और बढ़ेगी। वहीं, ग्राहक भी अपनी जरूरतों के मुताबिक सामान खरीदने में जुटे हैं और रमजान की तैयारियों में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। रमजान की शुरुआत के साथ ही दिल्ली के बाजार गुलजार हो गया है। आने वाले दिनों में खरीदारी और बढ़ने की संभावना है।