नई दिल्ली । साउथ-ईस्ट दिल्ली के ओखला फेज वन स्थित इंदिरा कॉलोनी में निर्माणाधीन साइट पर काम करने के दौरान मशीन से करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। ओखला पुलिस ने लापरवाही की धारा में केस दर्ज कर लिया है। मृतक के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है।
जिला पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतक दीपक कुमार झा(37) अपने परिवार के साथ इंदिरा कॉलोनी इलाके में रहता था। दीपक कुमार रविवार को इंदिरा कॉलोनी में एक निर्माणाधीन इमारत की दूसरी मंजिल पर काम कर रहे थे। काम करने के दौरान उन्हें करंट लगा और वह नीचे गिरकर बेहोश हो गए। हादसे के समय दीपक कटर से दीवार में छेद करने का काम कर रहे थे।
नीचे गिरते ही कटर मशीन उनके साथ से छूटकर उनके छाती पर बाएं साइड पर जा गिरी। जिससे उनका छाती का एक हिस्सा कट गया। हादसे के बाद वहां मौजूद लोगो ने दोपहर करीब 3:34 बजे पुलिस को पीसीआर कॉल मिली। सूचना के बाद मौके पर पुलिस वाले पहुंच। हालांकि तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। ओखला पुलिस मामले की जांच कर रही है।