दिल्ली । दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में रविवार शाम दो गुट आपस में भिड़ गए। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर गोली चला दी। गोलीबारी में एक युवक की मौत हो गई, वहीं दूसरे पक्ष के दो लोगों को गोली लगी है। दोनों को बाबू जगजीवन राम अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने मृतक के भाई के बयान पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि घायल दोनों आरोपी पुलिस की हिरासत में हैं। पुलिस वारदात में शामिल अन्य लोगों की तलाश कर रही है। मृतक की शिनाख्त जहांगीरपुरी निवासी दीपक के रूप में हुई है। वहीं घायलों की पहचान नरेंद्र और सुरज के रूप में हुई है।