नई दिल्ली । दिल्ली के मुंडका क्षेत्र में एक युवक ने कर्ज चुकाने के लिए पिता का मोबाइल फोन चोरी कर अपने दोस्त के बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर कर लिए। पिता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच की जिसमें आरोपी बेटे की संलिप्तता पाए जाने पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को आरोपी के पास से पिता का मोबाइल फोन भी मिल गया है।
आरोपी ने खुलासा किया है कि पिता के पैसे नहीं देने पर उसने वारदात को अंजाम दिया।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुंडका निवासी नवीन महतो ने 5 अक्तूबर को घर से मोबाइल चोरी होने की शिकायत थाने में की। पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की। दो दिन बाद शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि उसके बैंक खाते से 50 हजार रुपये निकाल लिए गए हैं। जांच के दौरान पता चला कि उनके खाते से पैसे अमित नाम के युवक के बैंक खाते में ट्रांसफर हुआ है।
पुलिस ने अमित को हिरासत में लेकर पूछताछ की। अमित ने बताया कि रकम को उसके दोस्त रोहित ने उसके खाते में ट्रांसफर की है। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने आरोपी रोहित को लेखराम पार्क, टिकरी कलां से गिरफ्तार कर लिया। जांच में पता चला कि आरोपी रोहित शिकायतकर्ता नवीन महतो का बेटा है।
पूछताछ में रोहित ने बताया कि वह कर्ज में डूबा हुआ था और कई बार पैसे मांगने पर उसके पिता ने पैसा नहीं दिया। उसके बाद उसने अपने पिता का मोबाइल फोन चोरी कर अपने दोस्त अमित के बैंक खाते में 50 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए। बाद में वह उससे पैसे ले लिए। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी रोहित पर पहले से एक आपराधिक मामला दर्ज है।