नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर वीडियो में ओझा ने दिखाया कि तरंग अपार्टमेंट के पास एक कार से सभी चार पहिए चोरी हो गए हैं। आम आदमी पार्टी के नेता अवध ओझा ने पटपड़गंज इलाके में एक कार के चारों पहिए चोरी होने का वीडियो सोशल मीडिया पर डाला है।
वीडियो में उन्होंने कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं।
वीडियो में ओझा ने दिखाया कि तरंग अपार्टमेंट के पास एक कार से सभी चार पहिए चोरी हो गए हैं। वीडियो में उन्होंने कहा कि राजधानी की कानून व्यवस्था का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि व्यस्त सड़क पर दिन के उजाले में कार के पहिए चोरी हो गए।
उन्होंने कहा कि सघन आबादी वाले इलाके में इस तरह की वारदात होना कानून व्यवस्था पर सवाल उठाने जैसा है। वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर डाला गया है। पुलिस अधिकारी का कहना है कि मामले की छानबीन की जा रही है।
पुलिस ने घटनास्थल के आस पास के सीसीटीवी कैमरे को कब्जे में लेकर वारदात में शामिल बदमाशों की पहचान करने में जुटी है। अवध ओझा पटपड़गंज विधान सभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार थे। चुनाव में उनकी हार हो गई थी।