लखनऊ । इकाना स्टेडियम में शुक्रवार को हुए आईपीएल के लखनऊ सुपरजाएंट्स और चेन्नई सुपरकिंग्स का मैच रोमांच के हर स्तर को पार कर गया। केएल राहुल की कप्तानी पारी (53 गेंदों पर 82 रन) की बदौलत लखनऊ सुपरजायंट्स ने पिछले दो मुकाबले में मिली हार के सिलसिले को तोड़ आठ विकेट से शानदार जीत दर्ज की।

 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						
