पल्लेकल। भारत ने शनिवार को पल्लेकल में खेले गए तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में श्रीलंका को 43 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। रविवार को दूसरा मुकाबला खेला जाएगा और भारतीय टीम के पास अजेय बढ़त हासिल करने का मौका होगा।
पहले मैच में एक वक्त ऐसा आया था, जब लगा था कि भारत यह मैच गंवा भी सकता है। हालांकि, भारतीय गेंदबाजों द्वारा डेथ ओवर्स में शानदार गेंदबाजी ने टीम इंडिया को एक बार फिर जीत दिलाई। इस जीत के साथ गंभीर-सूर्यकुमार युग का शानदार आगाज हुआ। सूर्यकुमार ने भी कप्तानी पारी खेलते हुए 26 गेंद में आठ चौके और दो छक्के की मदद से 58 रन बनाए थे। इस पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया था।
यह अवॉर्ड पाते ही सूर्यकुमार ने विराट कोहली के एक बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। दरअसल, इस मैच से पहले तक विराट के नाम टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने का रिकॉर्ड था। उनके नाम 125 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 16 प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड हैं। वहीं, अब सूर्यकुमार ने लगभग उनसे आधे मैच खेलकर उनकी बराबरी कर ली है। सूर्यकुमार 69वें टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 16वीं बार प्लेयर ऑफ द मैच बने। विराट अब T20I से संन्यास ले चुके हैं। ऐसे में सूर्यकुमार के पास इस सीरीज में विराट से आगे निकलने का मौका है। तीसरे नंबर पर सिकंदर रजा हैं, जो 91 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 15 बार प्लेयर ऑफ द मैच बन चुके हैं।
टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड
खिलाड़ी POTM अवॉर्ड्स T20I मैच
सुर्यकुमार यादव 16 69
विराट कोहली 16 125
सिकंदर राजा 15 91
मोहम्मद नबी 14 129
रोहित शर्मा 14 159
विरनदीप सिंह 14 78
श्रीलंका को हराने और टी20 के नियमित कप्तान बनने के बाद पहली जीत हासिल करने पर सूर्यकुमार ने कहा, 'शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल पहली गेंद से ही अच्छा क्रिकेट खेल रहे थे। वे अपना लय बरकरार रखे हुए थे और इसका श्रेय उन्हें जाता है। हम जानते हैं कि रात में विकेट कैसा खेलता है। हम भाग्यशाली थे कि ओस नहीं थी। हमने विश्व कप में जिस तरह से खेला, उससे हमें याद आया कि खेल अभी भी श्रीलंका की पकड़ से बहुत दूर है।' यह पूछे जाने पर कि क्या आगे के मैचों में बाएं-दाएं के बल्लेबाजों का संयोजन कायम रहेगा? कप्तान सूर्यकुमार ने कहा- टीम के लिए जो भी काम करेगा, हम उसी दिशा में फैसले लेंगे।
वहीं, उपकप्तान शुभमन गिल ने कहा- हम घबराए हुए नहीं थे। हम डेथ ओवरों में लगातार बातचीत कर रहे थे और हम जानते थे कि हमें सिर्फ एक विकेट की जरूरत है। यशस्वी के साथ बल्लेबाजी करना शानदार है और हम एक-दूसरे के पूरक हैं। हमारी शैली अलग है, हमारी योजना सरल है- परिस्थितियों का आकलन करें और फिर गेंदबाजों का सामना करें। जब आप पारी की शुरुआत कर रहे हों, तो देखें कि पिच कैसा व्यवहार कर रही है और उसके अनुसार खेलें। आगे भी यही योजना है।
तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को 43 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर में सात विकेट गंवाकर 213 रन बनाए थे। जवाब में श्रीलंका की टीम 19.2 ओवर में 170 रन पर सिमट गई। एक वक्त श्रीलंका का स्कोर एक विकेट पर 140 रन था। हालांकि, इसके बाद श्रीलंकाई टीम ने 30 रन बनाने में अगले नौ विकेट गंवा दिए। श्रीलंका की ओर से पथुम निसांका ने सबसे ज्यादा 79 रन बनाए। वहीं, भारत की ओर से रियान पराग ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। उन्होंने 20वें ओवर में लगातार दो गेंदों पर दो विकेट झटके। भारत के लिए सूर्यकुमार के अलावा ऋषभ पंत ने 33 गेंद में छह चौके और एक छक्के की मदद से 49 रन और यशस्वी जायसवाल 21 गेंद में पांच चौके और दो छक्के की मदद से 40 रन की पारी खेली।