नई दिल्ली । द्वारका इलाके में एक सात वर्षीय बच्चे के साथ यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया है। मामले में बिंदापुर थाना पुलिस कर जांच कर रही है। आरोपी पीड़ित का पड़ोसी है। फिलहाल वह फरार चल रहा है। पुलिस ने बच्चे की मां की शिकायत पर पाॅक्सो के तहत मामला दर्ज किया है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि बुधवार रात करीब 21:29 बजे बिंदापुर थाना पुलिस को कॉल आई। बताया गया कि एक बच्चे के साथ यौन उत्पीड़न किया है। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चे की मां से मिली। पूछताछ में पता चला कि पीड़ित का यौन उत्पीड़न उसके एक पड़ोसी ने किया है। वह पड़ोस में किराए के मकान में रहता है। जब पुलिस उसके घर पहुंची तो पता चला कि आरोपी फरार है।
उधर पुलिस टीम बच्चे का मेडिकल जांच के लिए दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल ले गई। वहां उसका मेडिकल परीक्षण किया गया। बच्चे की मां की तरफ से पुलिस को दिए गए बयान में बताया गया है कि उसके बेटे को बाथरूम जाते समय मलाशय में समस्या होती थी। बाद में पता चला कि पड़ोसी उसका यौन उत्पीड़न करता था और उसे मोबाइल पर पोर्न तस्वीरें दिखाता था।

