- Rohit Mehra
लावारिस कुत्तों ने मासूम को किया लहूलुहान
ग्रेटर नोएडा। पार्क में घूम रही तीन साल की मासूम पर लवारिस कुत्तों ने हमला कर दिया। बृहस्पतिवार दोपहर बाद सेक्टर ज्यू-2 पार्क में मासूम की चीख सुनकर पहुंचे लोगों ने उसे बचाया। हमले में बुरी तरह घायल मासूम अमूल का इलाज जारी है। ग्रेटर नोेएडा के सेक्टर ज्यू-2 के सी-ब्लाॅक निवासी पवन शर्मा की तीन साल की बेटी अमूल पार्क में खेल रही थी।