नई दिल्ली । मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली का सियासी पारा बढ़ता जा रहा है। आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर आरोप लगाया कि वह दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगाने का षड्यंत्र रच रही है। ऐसे में आप ने भाजपा को चेतावनी देते हुए कहा कि राष्ट्रपति शासन लगाना गैर कानूनी, गैर संवैधानिक और दिल्ली की जनता के जनादेश के खिलाफ होगा।