नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (एसओएल) में शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए स्नातक व स्नातकोत्तर प्रोग्राम में प्रवेश के लिए दाखिला प्रक्रिया तीन जून से शुरू होगी। मंगलवार को दाखिला प्रक्रिया के संबंध में घोषणा की जाएगी। 31 अगस्त तक दाखिला लिया जा सकेगा। इस बार दाखिला प्रक्रिया में किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया है।