- Rohit Mehra
लोक अदालतों में निपटे सिर्फ 4.27 फीसदी चालान
नई दिल्ली । राजधानी में विशेष तौर पर लगाई जा रही लोक अदालतों में 14 दिसंबर को सिर्फ 4.27 फीसदी वाहनाें के चालान ही जमा हुए हैं। मात्र 4.27 फीसदी चालानों से सरकार के खाते में 16826413 रुपये गए हैं। मौके पर होने वाले चालान व नोटिस चालान दोनों को मिलाकर देखे तो अभी 6954181 चालान पेंडिंग हैं।