दिल्ली । दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के आर्मी कैंप के सर्वेंट क्वार्टर में रहने वाली एक आठ वर्षीय बच्ची की दुष्कर्म के विरोध में गला घोंटकर हत्या कर दी गई। बच्ची सोमवार शाम से गायब थी। उसका शव मंगलवार सुबह आठ बजे के करीब शंकर विहार स्थित आर्मी कैंप में मिला। मामले में पुलिस ने दिन भर की जांच के बाद बच्ची के पड़ोसी 19 वर्षीय एक युवक को गिरफ्तार किया है।