नई दिल्ली । राजधानी में कई दिनों से वायु गुणवत्ता में सुधार देखने को मिल रहा है। इससे लोगों को प्रदूषित हवा से राहत मिली है। शनिवार को भी दूसरे दिन वायु गुणवत्ता मध्यम श्रेणी में बरकरार रही। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 174 दर्ज किया गया। इसमें शुक्रवार की तुलना में 15 सूचकांक की कमी दर्ज की गई है।