नई दिल्ली । दिल्ली के नरेला औद्योगिक क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक महिला की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। घटना के बाद से महिला का पति फरार है। परिवार वालों ने पति पर हत्या करने का आरोप लगाया है। एसडीएम मामले की जांच कर रही हैं। मृतका की शिनाख्त सबीना के रूप में हुई है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार सुबह बवाना इंडस्ट्रियल एरिया स्थित झुग्गी बस्ती में महिला की हत्या किए जाने की जानकारी मिली।