नई दिल्ली । स्वतंत्रता दिवस नजदीक है। इस दौरान अगर कोई आतंकी हमला कर दे, या फिर शरारती तत्व कोई वारदात कर दे तो दिल्ली पुलिस के पास उन्हें पकड़ने की संभावना बहुत कम रह गई है। शरारती तत्व अगर मौके से भाग निकलता है तो पुलिस के पास उसे आगे की थाना पुलिस को सूचना देने का फिलहाल कोई साधन नहीं है।