दिल्ली। शपथ ग्रहण समारोह के दौरान रामलीला मैदान से जुड़ी सड़कों से लेकर चौक-चौराहों तक भगवामय दिखे। मंच और मैदान ही नहीं, बल्कि मुख्यमंत्री से लेकर कैबिनेट मंत्री भी भगवा रंग में रंगे नजर आए। कार्यकर्ताओं ने भी भगवा या केसरिया रंग की चमक को लेकर कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी। मैदान ही नहीं, आसपास के इलाके में भी भारत माता की जय और जय श्रीराम के नारे गूंजते रहे।
शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता भगवा साड़ी व जैकेट पहनकर आईं थी। कैबिनेट मंत्री कपिल मिश्रा ने केसरिया कुर्ता, डॉ. पंकज सिंह ने भगवा रंग की जैकेट, रविंद्र इंद्राज ने भगवा पटका पहन रखा था।
लगे जय श्रीराम के नारे
शपथ ग्रहण समारोह के दौरान जय श्रीराम, भारत माता की जय के नारे लगते रहे। मंत्री प्रवेश वर्मा ने भारत माता की जय तो मनजिंदर सिरसा ने भारत माता की जय के साथ वाहे गुरु जी दा खालसा, वाहे गुरु जी दी फतेह का उद्घोष किया। वहीं, आशीष सूद व रविंद्र इंद्राज ने भारत माता की जय और डॉ. पंकज सिंह ने जय सियाराम का उद्घोष किया। इस बीच राष्ट्रगान हुआ तो सभी लोग अनुशासित नजर आए।
राम भजन से गूंजा रामलीला मैदान
हर ओर भगवान राम के भजन गूंज रहे थे। लोग व कार्यकर्ताओं ने भगवा रंग का पटका और टोपी पहन रखी थी। बल्लीमारान से आए शोएब अख्तर ने कहा कि भाजपा के आने से अब दिल्ली में रामराज्य आएगा। सुरक्षा से लेकर स्वच्छ पानी पीने को मिलेगा। यहां आकर काफी अच्छा लग रहा है। हर ओर केसरिया रंग है।
नड्डा के ध्यान दिलाने पर पीएम के साथ चलीं रेखा
रामलीला मैदान में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता व उनके मंत्रियों के शपथ ग्रहण समारोह के बाद मंच पर एक दिलचस्प दृश्य देखने को मिला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शपथ ग्रहण समारोह के मंच से अकेले ही बाहर की ओर बढ़ने लगे, तभी भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का इस ओर ध्यान गया और उन्होंने रेखा गुप्ता को पास बुलाकर याद दिलाया कि प्रोटोकॉल के अनुसार उन्हें प्रधानमंत्री के साथ चलना चाहिए। इसके बाद सीएम तेज कदमों से प्रधानमंत्री के पास पहुंचीं और प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मंच के नीचे तक ही नहीं, बल्कि उन्हें गाड़ी तक विदाई देने के लिए साथ चलने लगीं। बाद में उन्होंने उपराज्यपाल वीके सक्सेना, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह समेत तमाम अतिथियों को उचित सम्मान देते हुए समारोह स्थल से विदा किया।
एनएसजी के साथ ली सेल्फी
राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) की शान देखते ही बन रही थी। लोग सड़कों पर उन्हें देखकर गौरवान्वित महसूस कर रहे थे। यही नहीं, लोग एनएसजी कमांडो की एक झलक पाने के लिए बेताब दिख रहे थे। इस दौरान कई लोग उनके साथ सेल्फी लेते भी दिखे।
जाम से लोग हुए हलकान
बृहस्पतिवार सुबह से ही रामलीला मैदान के आसपास के इलाकों की सड़कों पर लोग जाम से जूझते नजर आए। आम दिनों में जो सफर लोग 10-15 मिनट में पूरा करते थे, बृहस्पतिवार को वह सफर पूरा करने में एक घंटे से अधिक समय लगा। बहादुरशाह जफर मार्ग, आईटीओ, दिल्ली गेट, जवाहरलाल नेहरू मार्ग समेत अन्य मार्गों पर लोग जाम से हलकान दिखे। इस दौरान वीआईपी मूवमेंट ने भी लोगों को खासा परेशान किया। कमोबेश यही स्थिति राजेंद्र प्रसाद रोड व टॉल्स्टॉय मार्ग पर रही।
कटआउट लेकर पहुंचे लोग
प्रधानमंत्री के बड़े-बड़े कटआउट से पूरा रामलीला मैदान ही नहीं, बल्कि प्रमुख सड़क व चौक-चौराहे पटे हुए थे। इस दौरान लोगों में प्रधानमंत्री और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीरों संग सेल्फी लेने व फोटो खिंचवाने की होड़ दिखाई दी।
ढोल-नगाड़ों की थाप पर थिरके लोग
रामलीला मैदान के बाहर लोग ढोल-नगाड़ों की थाप पर थिरकते दिखे। सुबह आठ बजे से ही लोग रामलीला मैदान पहुंचने लगे थे। चारों तरफ भाजपा के समर्थकों का हुजूम देखते ही बन रहा था। कार्यक्रम शुरू होने से पहले बड़ी संख्या में लोग रामलीला मैदान पहुंच चुके थे। काफी लोग तिरंगा भी लहरा रहे थे। कुछ लोग भारत माता के जयकारे लगाते हुए समारोह में पहुंच रहे थे।
हूबहू योगी से दिखे जोगी
योगी आदित्यनाथ की तरह कपड़े पहनकर जोगी विजेंद्रनाथ भी रामलीला मैदान पहुंचे। जोगी ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। उन्होंने योगी को अपना रोल मॉडल बताया। वहीं, एक शख्स ने हेलमेट में कमल के स्टीकर लगा रखे थे, तो एक ने पीएम के फोटो हाथ में ले रखे थे। शंख मैन भी शपथ ग्रहण में आया था। विजय ने शरीर पर कमल को कुछ इसप्रकार से लगाया था कि मानो मोर के पंख हों।