नई दिल्ली। दिल्ली के भीकाजी कामा प्लेस पर इंसानियत को शर्मसार करने वाली खुदकुशी की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फ्लाईओवर के बीचों-बीच बिजली के पोल से बुजुर्ग अनिल (61) ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। रिंग रोड होने की वजह से यहां से बड़ी संख्या में वाहन गुजरते हैं, मगर किसी की नजर बुजुर्ग पर नहीं गई।
हालांकि ये घटना कई दिन पुरानी है, लेकिन यह वीडियो दिल्ली वासियों की सजगता व इंसानियत पर सवाल खड़े कर रहा है।
दक्षिण-पश्चिमी जिला पुलिस अधिकारियों के अनुसार, ये घटना 16 नवंबर की है। पेशे से इलेक्ट्रीशियन अनिल कुमार पुत्र जंगी लक्ष्मी पार्क नांगलोई में रहते थे। वह लंबी बीमारी के बाद अवसाद में चले गए थे। उनका सफदरजंग अस्पताल में इलाज चल रहा था। घटना वाले दिन वह सुबह करीब छह बजे भीकाजी कामा प्लेस फ्लाईओवर पर पहुंचे। पहले तो वह काफी देर तक वहां घूमते रहे। फिर रस्सी से बिजली के पोल से फांसी लगा ली।
वहां से गुजर रहे इरफान नाम के व्यक्ति ने इसकी वीडियो बना ली। वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। सवाल ये खड़ा होता है कि आखिर वहां से गुजरने वाले किसी वाहन चालक की उस पर नजर नहीं पड़ी। अगर पड़ी तो किसी ने उसे बचाने की कोशिश क्यों नहीं की। क्या वाहन इतनी तेजी से गुजर रहे थे कि किसी चालक ने उन्हें देखा नहीं, हालांकि ऐसा संभव नहीं है।
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि तमाशा देखने वाले वाहन चालकों की वहां भीड़ लग रही थी। इस कार पीसीआर वैन को घटनास्थल तक पहुंचने में देरी हो रही थी। आरके पुरम थाना पुलिस ने बुजुर्ग के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता लगा है कि फांसी लगाने से ही बुजुर्ग की मौत हुई है।