नई दिल्ली। पुलिस उपायुक्त रेलवे केपीएस मल्होत्रा ने बताया कि शनिवार दोपहर करीब 3.07 बजे उनकी टीम को सूचना मिली कि एक महिला ने राजधानी पार्क मेट्रो स्टेशन पर रेलवे ट्रैक पर छलांग लगा दी है।
राजधानी पार्क मेट्रो स्टेशन पर शनिवार दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक महिला सीढ़ियों से फिसलकर रेलवे ट्रैक पर गिर गई। वहां मौजूद स्टाफ ने तुरंत पीसीआर कॉल कर महिला के आत्महत्या के प्रयास की सूचना दे दी।
बाद में महिला को जख्मी हालत में निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे संजय गांधी अस्पताल भेज दिया गया। अस्पताल में घायल पूजा (26) का इलाज जारी है। ट्रैक पर गिरने से उसके हाथ और पैर में चोट लगी है। महिला ने पुलिस को भी गिरने की बात बताई है।
पुलिस उपायुक्त रेलवे केपीएस मल्होत्रा ने बताया कि शनिवार दोपहर करीब 3.07 बजे उनकी टीम को सूचना मिली कि एक महिला ने राजधानी पार्क मेट्रो स्टेशन पर रेलवे ट्रैक पर छलांग लगा दी है। पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही मेट्रो स्टाफ ने उसे सोनिया अस्पताल पहुंचाया। जहां से उसे संजय गांधी अस्पताल रेफर कर दिया गया।
पुलिस को दिए बयान में पूजा ने बताया कि वह परिवार के साथ राजधानी पार्क एरिया में रहती है। इसके परिवार में पति शिवम व अन्य सदस्य हैं। पूजा दोपहर के समय अचानक कहीं जाने के लिए मेट्रो स्टेशन पहुंची थी। इस बीच वह हादसे का शिकार हो गई। पुलिस पीड़िता के बयानों की पड़ताल कर रही है। स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को देखकर मामले की छानबीन की जा रही है।