नई दिल्ली । विजय चौक पर सोमवार और मंगलवार को बीटिंग रिट्रीट की रिहर्सल के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने यातायात व्यवस्था के संबंध में एक एडवाइजरी जारी की है। एडवाइजरी के अनुसार, विजय चौक सोमवार और मंगलवार को दोपहर 2 बजे से रात 9.30 बजे तक सामान्य यातायात के लिए बंद रहेगा।
बता दें कि बीटिंग रिट्रीट समारोह गणतंत्र दिवस समारोह के औपचारिक समापन का प्रतीक है।
विजय चौक पर सोमवार और मंगलवार को बीटिंग रिट्रीट की रिहर्सल के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने यातायात व्यवस्था के संबंध में एक एडवाइजरी जारी की है। एडवाइजरी के अनुसार, विजय चौक सोमवार और मंगलवार को दोपहर 2 बजे से रात 9.30 बजे तक सामान्य यातायात के लिए बंद रहेगा। बता दें कि बीटिंग रिट्रीट समारोह गणतंत्र दिवस समारोह के औपचारिक समापन का प्रतीक है।
बंद रहेंगे ये मार्ग
एडवाइजरी के मुताबिक रफी मार्ग (सुनहरी मस्जिद के चारों ओर और कृषि भवन के चारों ओर के बीच), रायसीना रोड (कृषि भवन के चारों ओर से विजय चौक की ओर), दारा शिकोह रोड के चारों ओर, कृष्ण मेनन मार्ग के चारों ओर, और सुनहरी मस्जिद के चारों ओर से विजय चौक की ओर तथा कर्तव्य पथ (विजय चौक और 'सी'-हेक्सागन के बीच) पर यातायात प्रतिबंधित रहेगा।
इन मार्गों को करें उपयोग
गाड़ी चालकों और आम जनता को रिंग रोड, रिज रोड, अरबिंदो मार्ग, मदरसा टी-पॉइंट, सफदरजंग रोड, कमाल अतातुर्क मार्ग, रानी झांसी रोड, मिंटो रोड आदि सहित वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की सलाह दी गई है।
बस के मुसाफिर दें ध्यान
रिहर्सल को सुविधाजनक बनाने और विजय चौक और इंडिया गेट के आसपास यातायात की भीड़ को कम करने के लिए डीटीसी और अन्य सिटी बसों को सोमवार और मंगलवार को दोपहर 2 बजे से रात 9.30 बजे तक उनके सामान्य मार्गों से हटा दिया जाएगा। शांति पथ, विनय मार्ग-एम, सरदार पटेल मार्ग से आने वाली केंद्रीय सचिवालय और कनॉट प्लेस जाने वाली बसें पंचशील मार्ग, साइमन बोलिवर मार्ग, वंदे मातरम मार्ग, शंकर रोड और शेख मुजिलबुर रहमान रोड से होकर जाएंगी। केंद्रीय सचिवालय जाने वाली बसें उद्यान मार्ग पर समाप्त होंगी और काली बाड़ी मार्ग, मंदिर मार्ग और शंकर रोड से वापस आएंगी।
कनॉट प्लेस जाने वाली बसें मंदिर मार्ग, काली बाड़ी मार्ग, बाबा खड़क सिंह मार्ग से कनॉट प्लेस पहुंचेंगी और भगत सिंह मार्ग, पेशवा रोड, मंदिर मार्ग, शंकर रोड और वंदे मातरम मार्ग से वापस आएंगी। पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन, लाल किला और आईएसबीटी कश्मीरी गेट जाने वाली बसें एम्स से रिंग रोड होते हुए धौला कुआं और फिर रिज रोड, रानी झांसी रोड जाएंगी।
पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन, लाल किला और आईएसबीटी कश्मीरी गेट से आश्रम की ओर से आने वाली बसें आश्रम चौक-रिंग रोड से सराय काले खां की ओर जाएंगी और राजघाट होते हुए जाएंगी। कनॉट प्लेस से कस्तूरबा गांधी मार्ग होते हुए इंडिया गेट की ओर आने वाली बसें मिंटो रोड, डीडीयू मार्ग, आईपी फ्लाईओवर, रिंग रोड और सराय काले खां से होकर जाएंगी।