नई दिल्ली । दिल्ली के वेलकम में सोमवार दोपहर को एक मकान में आग लग गई। हादसे में दम घुटने से एक महिला की मौत हो गई। मृतका की शिनाख्त भावना कालरा (40) के रूप में हुई है। भावना पिछले करीब छह सालों से मानसिक रूप से बीमार थी। आशंका व्यक्त की जा रही है कि महिला ने खुद ही घर में आग लगाई हो।
वहीं, जांच के दौरान पुलिस को महिला के घर के सामान के अलावा एसी और बिजली मीटर का पैनल भी जला हुआ मिला है। शॉर्ट सर्किट से आग लगने की भी संभावना जताई जा रही है। पुलिस ने भावना के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया है। मामले की छानबीन की जा रही है।
क्राइम टीम के अलावा एफएसएल ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं। परिजनों का कहना है कि हादसे से पहले भावना ने अपनी 13 साल की बेटी का गला घोंटने का प्रयास किया था। परिजनों ने उसे किसी तरह बचाया। इसलिए आशंका जताई जा रही है कि भावना ने खुद ही घर में आग लगाई हो। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। पुलिस के मुताबिक भावना अपने परिवार के साथ डबल स्टोरी, डीडीए फ्लैट में भूतल पर रहती थी। परिवार में पति अजय कुमार के अलावा 13 साल की बेटी दिशा है। करीब 15 साल पहले भावना और अजय की शादी हुई थी। अजय शाहदरा के एक सरकारी बैंक में कैंटीन चलाते हैं।
अजय के भतीजे शुभम ने बताया कि उसकी चाची पिछले करीब छह सालों से मानसिक रूप से बीमार थीं। उनका इहबास अस्पताल में इलाज चल रहा था। सोमवार दोपहर के समय चाचा कैंटीन में थे। इस बीच चाची ने दिशा का गला घोंटने का प्रयास किया। परिजनों ने उसे बचाया। थोड़ी देर बाद चाची ने घर का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया। कुछ देर बाद बाकी परिजनों ने भावना के कमरे से धुआं निकलते देखा। दरवाजा तोड़कर देखा तो अंदर कपड़ों, अलमारी और एसी में आग लगी थी। बेड पर भावना अचेत थी।
मामले की सूचना पुलिस के अलावा दमकल विभाग को दी गई। दमकल की दो गाड़ियां वहां पहुंची। आग पर काबू पाया गया। भावना को अस्पताल ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घर में बिजली के मीटर का पैनल भी जला हुआ है। वेलकम थाना पुलिस आग की सही वजहों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। सभी परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। पुलिस भावना के पति और बेटी से भी पूछताछ कर रही है।