नई दिल्ली । अलीपुर थाना पुलिस ने अगवा की गई 15 साल की किशोरी को बिहार के अररिया से सकुशल मुक्त करा लिया है। पुलिस ने आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने मई में किशोरी को अगवा किया था। इसके बाद से आरोपी किशोरी को लेकर अपने गांव में रह रहा था।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि अलीपुर में रहने वाली किशोरी के परिजनों ने मई में अलीपुर थाने में अपहरण की शिकायत दी थी, जिसमें बताया कि 12 मई की सुबह बेटी किसी काम से घर से बाहर गई थी। इसके बाद से वापस नहीं आई। परिजनों ने काफी तलाश की। कोई सुराग नहीं मिलने पर 16 मई को थाने में शिकायत की।
पीड़ित परिवार ने एक युवक पर अपहरण करने का शक जताया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने किशोरी की तलाश के लिए कई टीमें गठित की और तलाश शुरू की। जांच पड़ताल के दौरान पता चला कि आरोपी किशोरी को लेकर बिहार चला गया है। पुलिस ने 16 अक्तूबर को बिहार के अररिया में आरोपी के घर छापा मारा, जहां से अगवा किशोरी को सकुशल मुक्त करा लिया। पुलिस ने आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया।