नई दिल्ली। भीड़भाड़ और जाम का सिलसिला देर रात तक चलता रहा। आनंद विहार बस अड्डे पर रात 12 बजे तक भीषण जाम की स्थिति थी। रेलवे स्टेशन के साथ दिल्ली के अंतरराज्यीय बस अड्डों पर होली के मौके पर घर जाने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है।
आनंद विहार, सराय काले खां व कश्मीरी गेट बस अड्डे पर बुधवार दोपहर बड़ी संख्या में मुसाफिर बसों के लिए मारामारी करते दिखे। भीड़भाड़ और जाम का सिलसिला देर रात तक चलता रहा। आनंद विहार बस अड्डे पर रात 12 बजे तक भीषण जाम की स्थिति थी।
बस में सीट पाने की इतनी होड़ थी कि कोई खिड़की से बस में दाखिल हो रहा था तो कोई रुमाल रखकर बैठने के लिए अपनी सीट सुनिश्चित करता दिखा। यही नहीं, कुछ तो तय किराये से अधिक भुगतान कर रहे थे, ताकि उन्हें सीट मिल जाए। आलम यह था कि लोग अपनी सीट पक्की करने के लिए मनमाने दाम देने को मजबूर थे। सराय काले खां बस अड्डे पर मथुरा जाने के लिए बस का इंतजार कर रहे अनिल ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ प्रेम मंदिर में होली मनाने जा रहे हैं। एक सीट के लिए उन्होंने 500 रुपये तक का भुगतान किया है।
आम दिनों के मुकाबले किराये में दोगुनी हुई बढ़ोतरी
लंबे रूट के किराये में दो गुना तक बढ़ोतरी दिख रही है। दिल्ली से लखनऊ, कानपुर, हरिद्वार तक के लिए 1000-1200 रुपये किराया है। वहींं, दिल्ली से जयपुर 800-1000 रुपये, दिल्ली से पटना तक के लिए 2000-3000 रुपये प्रति सीट किराया है। बस चलाने वाले महेश कुमार ने बताया कि होली को लेकर बसों में मारामारी है। ऐसे में बस में सीट नहीं बची है।