मेरठ । मेरठ में सरूरपुर थाना क्षेत्र के कस्बा हर्रा में पुलिस शुक्रवार की देर रात वांछित आरोपी के यहां दबिश देने पहुंची। वहीं, दबिश के विरोध में कुठ लोगों ने पुलिस टीम पर हमला बोल दिया। इस दौरान पुलिस पर लाठी-डंडों से हमला किया गया और दरोगा की पिस्टल छीन ली। काफी देर तक हुई मारपीट के दौरान एक दरोगा सहित कई पुलिसकर्मी चोटिल होना बताया गया है।


बताया गया कि रात में पुलिस पर हमले के मामले की सूचना मिलने पर आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे, जहां तीन घंटे की दबिश और दबाव के बाद पुलिस की पिस्टल लौटाई गई। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों के घरों में तोड़फोड़ करते हुए बुलडोजर चलाने की चेतावनी दी। पुलिस ने एक आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है, जबकि कई आरोपी अभी फरार हैं।


पुलिस के अनुसार, आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई थानों की पुलिस को लगाया है। वहीं, पुलिस ने शुक्रवार शाम तक बाकी फरार आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर बुलडोजर चलाने का अल्टीमेटम भी दिया। फिलहाल मामले को लेकर कस्बे में पुलिस का डेरा है और आला अधिकारी मामले पर नजर बनाए हुए हैं।

यह भी पढ़ें: ताबड़तोड़ मुठभेड़: बागपत-मेरठ में 2 गोकश समेत 3 को लगी गोली, लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शूटर ने मांगी थी रंगदारी

इस संबंध में थाना प्रभारी अरुण मिश्र का कहना है कि दबिश के विरोध में पुलिस टीम पर हमला किया गया था। एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि बाकी फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।