सिरफिरे शोहदे ने छात्रा को धमकाया, शादी की तो मंडप में मार दूंगा गोली
- Rohit Mehra
- देश

गोरखपुर। गोरखपुर जिले में सिकरीगंज इलाके के एक गांव में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाली छात्रा से छेड़खानी का मामला सामने आया है। आरोप है कि छह मई को आरोपी युवक ने रास्ते में हाथ पकड़ लिया था, लेकिन लोकलज्जा के डर से छात्रा ने घर वालों को नहीं बताया। सिरफिरे शोहदे ने छात्रा को धमकाया कि कहीं और शादी की तो मंडप में गोली मार दूंगा।
अचानक 30 मई को जब आरोपी ने घर में घुसकर धमकी दी और हाथापाई की तो पिता ने शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने केस दर्ज कर शुक्रवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसे पुलिस ने कोर्ट में पेश किया गया, जहां से जेल भेजा गया। आरोपी की पहचान विशुनपुरा गांव के गोलू गुप्ता उर्फ विकास के रूप में हुई है।
इसे भी पढ़ें: दिल दहला देने वाला मर्डर: शादी नहीं करने से नाराज हुई महिला दोस्त, प्रेमी की मां को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया
जानकारी के मुताबिक, युवती के पिता ने तहरीर में लिखा है कि 22 वर्षीय बेटी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने के लिए रोजाना कोचिंग जाती है। आरोपी एक दिन अचानक घर पर आकर बेटी का नाम लेकर पुकारने लगा। कारण पूछने पर गाली देते हुए बोला कि कहीं और शादी की तो मंडप में गोली मार दूंगा।
इसे भी पढ़ें: तीन साल पहले मिली जमीन, अब तक नहीं बना आईटी पार्क, अधूरे हैं स्टार्टअप के सपने
शोर सुनकर आसपास के लोग आए जिससे आरोपी फरार हो गया। उस दिन बेटी से पूछने पर पता चला कि इसके पहले वह एक दिन उसका हाथ पकड़ लिया था और धमकी दी थी कि जैसा कह रहा हूं, वैसे ही करो। लेकिन, बेटी ने पढ़ाई न छूटे और लोकलज्जा के डर से घर पर कुछ नहीं बताया था। उस दिन घर आने के बाद पहले हुई घटना की जानकारी हुई।
तब बेटी ने यह भी बताया कि वह आए दिन इसी तरह की हरकत करता है। आरोपी गांव के पास का था, इस वजह से छात्रा के घर वाले उलाहना लेकर भी गए, लेकिन उसकी हरकतों में सुधार नहीं आया। परेशान पिता ने 30 मई को सिकरीगंज थाने में केस दर्ज कराया। एसओ मनीष यादव ने बताया कि आरोपी को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया।